सोमनाथ मंदिर सौराष्ट्र गुजरात सोमनाथ ज्योतिर्लिंग कैसे जाए, कहा रुके, सोमनाथ दर्शन, टाइम टेबल, परसाद, somnath jyotirling temple


सोमनाथ मंदिर 


दोस्तो अगर आप सोमनाथ मंदिर विजिट करने और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हो तो ये ब्लॉग आपके लिए है इसे ध्यान में पढ़े।


सोमनाथ कैसे जाए सोमनाथ मंदिर जाने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन है


1. ट्रेन से सोमनाथ मंदिर कैसे जाए

दोस्तों अगर आप ट्रेन से आना चाहते तो सोमनाथ के करीबी रेलवे स्टेशन सोमनाथ ही है सोमनाथ रेलवे स्टेशन मंदिर से सिर्फ आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
अगर आपको डायरेक्ट सोमनाथ की ट्रेन नहीं मिलती है तो आपको वेरावल रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा वेरावल रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी 7 किलोमीटर है जहां से आप ऑटो करके या फिर बस में मंदिर तक आ सकते हैं वेरावल रेलवे स्टेशन से सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ हर आधे घंटे में बस की फ्री सेवा उपलब्ध है।

2. बाय रोड सोमनाथ कैसे जाए

दोस्तों बाय रोड सोमनाथ मंदिर आने के लिए अहमदाबाद राजकोट होकर भी आ सकते हैं  राजकोट से सोमनाथ कि दुरी 196 किलोमीटर है और द्वारका दर्शन करने के बाद सोमनाथ आना चाहते हैं तो द्वारका से सोमनाथ की दूरी 237 किलोमीटर है 

3. हवाई मार्ग से सोमनाथ कैसे जाएं (बाय एरोप्लेन सोमनाथ )

अगर आप एरोप्लेन से सोमनाथ मंदिर आना चाहते हैं तो नजदीकी हवाई अड्डा है केशोद एयरपोर्ट सोमनाथ मंदिर से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर है केसोद एयरपोर्ट और अगर आपको केशोद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिलती है तो आप दिउ एयरपोर्ट पर आ सकते हैं डीयू एयरपोर्ट से सोमनाथ मंदिर की दूरी लगभग 85 किलोमीटर है यहां से टैक्सी लेकर सोमनाथ मंदिर जा सकते है ।

सोमनाथ में कहा रुके 

धरमशाला : सोमनाथ में मंदिर के पास बहुत सारे धर्मशाला है जो काफी सस्ते मिल जाएंगे 200 से  300 रूपये में किसी भी धरमशाले में रुक सकते हैं।


सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का गेस्ट हाउस : दोस्तों सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का गेस्ट हाउस काफी बड़ा और साफ सुथरा है और उसके रूम कॉस्ट की बात करें तो ₹700 नॉन एसी रूम का और Ac रूम का ₹1100 है 24 गंटे का  सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का गेस्ट हाउस में रूम ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हो ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए इस साइड का उपयोग कर सकते हो 

  www.somnath.org


होटल  (hotel): अगर आप सोमनाथ मंदिर परिसर के आसपास किसी प्राइवेट होटल में रुकना चाहते हो तो वहां पर बहुत सारी होटल स्थित है जिसमें आपको ₹700 से लेकर ₹1500 तक आराम से रूम मिल जाएगा ।

सोमनाथ होटल रेस्टोरेंट 

सोमनाथ मंदिर परिसर के पास बहुत सारी होटल और रेस्टोरेंट हैं जहा आप आराम से गुजराती खाने का आनंद ले सकते हो जिसका प्राइस 150 से 180 रूपये मे गुजराती थाली मिल जाएगी। तो वही पंजाबी थाली 200 से 250 रूपये लग सकते है।
इसके अलावा नास्ते मे आपको बहुत सारी वेराइटी मिलने वाली है जैसे भजिया, समोसा, कसोरी, खमण, पात्रा, पोहा, गाठिया, बहुत कुछ मिलेगा।

सोमनाथ मंदिर दर्शन 

सोमनाथ मंदिर इस भव्य मंदिर में जब आप परवेश करोगे तो आपके मन को शांति मिलेंगी यह विशाल मंदिर आपका मन मोह लेगा। आगे बढ़ते हुए जब मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे तो आपको 12 ज्योर्तिलिंग में से एक सबसे बड़े ज्योर्तिलिंग के दर्शन होंगे इस सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन करके आप अदभुत आनंद महसूस करोगे।


टिप्पणियाँ