हिमाचल का सबसे सुंदर गांव कसोल
5000 मे कसोल कि यात्रा केसे करे
जिंदगी में एक बार आपको कसोल जरूर जाना चाहिए!
क्योंकि बारिश के समय यहां का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत होता है!
चलिए कसोल
सबसे पहले आपको ट्रेन पकड़ कर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आजाना है ।
और यहा से आपको बस पकड़ लेनी हे कसोल के लिए।
जिसका टिकट होगा 200 से 250 रुपए होगा।
कसोल में रहने खाने के लिए होटल
कसोल जाने के बाद आपको एक अच्छा सा होटल देख लेना है।
जिसका किराया होगा 800 से 1000 रुपए ।
और अच्छे से रेस्टोरेंट में आपको 150 से 200 रुपए में भर पेट खाना भी मिल जायेगा।
चलिए अब कसोल में आपको गुमाना कहा कहा है
1 खीरगंगा: सबसे पहले आपको जाना है खीरगंगा ये जगह बहुत सुन्दर है।
2 तीर्थांवेली: दूसरी जगह है तीर्थांवेली और यहा जाने के बाद अपको वापस आने का दिल नही करेगा
3 मणिकरण साहेब गुरुद्वारा: आप यहा कितनी भी ठंडी मे आओ लेकिन गुरुद्वारे में स्थित गरम पानी के कुंड आपको गर्मी का एहसास कराएंगे। और गुरुद्वारे में आप खाना भी खा सकते हो बिल्कुल फ्री में।
तो देर किस बात कि दोस्तो को ये ब्लॉग शेयर करें और प्लान बना ले हिमाचल का सबसे सुंदर गांव कसोल जाने की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें