दोस्तो अगर आप अपने परिवार के साथ या अपने दोस्तो के साथ सवारियां सेठ मंदिर गुमने जाने का प्लान बना रहे हो तो ये ब्लॉग मेने अपके लिए ही लिखा है।
सांवरिया सेठ मंदिर कहां है?
सांवरिया सेठ मंदिर, मांफिया, भादसोड़ा तहसील, चित्तौड़गढ़ जिला, राजस्थान राज्य, भारत देश में स्थित है।
इस ब्लॉग में आपको बताऊंगा जेसे:
⚫ आप सवारियां सेठ मंदिर कैसे जाओगे रेल, बस, प्लेन, आदि ।
⚫ सांवरिया जी मैं आप कहां रुख सकते हो कम बजट में जेसे होटल, गेस्ट हाउस, धरम शाला, आदि ।
⚫ सांवरिया जी में आपको क्या-क्या खाने को मिलेगा? होटल, रेस्टोरेंट
⚫ सांवरिया जी मंदिर का टाइम टेबल क्या है?
⚫ सांवरिया जी सेठ मंदिर में पूजा कैसे करें?
⚫ सांवरिया जी मंदिर और कोन कोन सी जगह है दर्शन के लिए?
⚫ सांवरिया जी मैं कहां-कहां घूमे?
⚫ सांवरिया सेठ का मंदिर कहां पर है?
आप सवारियां सेठ मंदिर कैसे जाओगे रेल, बस, प्लेन, आदि ।
⚫ ट्रेन से आप सांवरिया सेठ मंदिर कैसे जाओगे?
दोस्तों ट्रेन से सांवरिया सेठ मंदिर जाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है पहले आप चित्तौड़गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आ जाओ और दूसरा उदयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आ सकते हो चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से सांवरिया सेठ मंदिर की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है तो वही उदयपुर रेलवे स्टेशन से सांवरिया सेठ मंदिर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है तो आप सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचने के लिए सबसे पहले चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन या फिर उदयपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते है इन रेलवे स्टेशनों के बाहर टैक्सी खड़ी रहती है जो आपको 1 घंटे के भीतर सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचा देगी।
⚫ एरोप्लेन से सांवरिया सेठ मंदिर कैसे जाएं?
दोस्तों अगर आप हवाई यात्रा करके सांवरिया सेठ मंदिर आना चाहते हैं तो आपके पास सबसे अच्छा ऑप्शन है महाराणा प्रताप एयरपोर्ट उदयपुर जिसे डबोक एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है सांवरिया सेठ मंदिर आने के लिए आपको सीधे डबोक एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले लेनी है और यहां से टैक्सी लेकर अब सीधे मंदिर तक पहुंच जाओगे डबोक एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी सिर्फ 35 किलोमीटर की है आपको बतादु मंदिर से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट यही है इसलिए आपके मंदिर जाने के लिए अगर आप हवाई यात्रा से आ रहे हैं तो यह एयरपोर्ट आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
⚫ बाय रोड बस से सांवरिया सेठ मंदिर कैसे जाए?
दोस्तों अगर आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं और बस से ट्रैवल करके सांवरिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए आना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले चित्तौड़गढ़ या फिर उदयपुर आ जाना है अगर आप चित्तौड़गढ़ आते हैं तो वहां से चित्तौड़गढ़ डिपो से आपको सीधे मंडफिया भादसोड़ा के लिए बस आसानी से मिल जाएगी चित्तौड़गढ़ से सांवरिया सेठ की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है तो वहीं अगर आप उदयपुर से सांवरिया सेठ मंदिर के लिए उदयपुर डिपो से सीधे मंडफिया भदेसर के लिए बस आपको आसानी से मिल जाएगी उदयपुर से सांवरिया सेठ की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है जो आपको कोई भी बस 1 घंटे के अंदर मंदिर तक पहुंचा देगी।
सांवरिया जी मैं आप कहां रुख सकते हो कम बजट में जेसे होटल, गेस्ट हाउस, धरम शाला, आदि ।
⚫ सांवरिया जी में रुकने के लिए होटल रूम या गेस्ट हाउस
दोस्तों सांवरिया सेठ मंदिर आप जा रहे हैं तो वहां पर आपको रुकने के लिए होटल में स्टे करने के लिए कोई प्रॉब्लम नहीं है वहां पर ढेर सारे होटल मौजूद हैं जहां पर नॉर्मल होटल का किराया 24 घंटे का ₹500 से लेकर चालू हो जाता है अगर आप लग्जरी होटल में रुकना चाहते हो तो 24 घंटे का हजार से ₹1200 तक हो सकता है। मंदिर से थोड़ी दूर मंडफिया में भी कई सारे होटल मौजूद है जहां पर आप रुख सकते हो और होटल में विश्राम करके नहा धोकर मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हो
⚫ सांवरिया सेठ रुकने के लिए धर्मशाला
दोस्तों अगर आप कम प्राइस में एक अच्छी जगह पर रुकना चाहते हो तो "श्री सांवलिया सेठ डॉरमेट्री धर्मशाला" में रुख सकते हो यह धर्मशाला साफ सुथरा और काफी अच्छा है और इसके प्राइस भी ज्यादा नहीं है यहां पर आप डबल बैडरूम₹500 में ले सकते हो तो वही फोर बेडरूम ₹1000 और अगर आप लोगों की संख्या ज्यादा है तो आप ₹1000 में पूरा हॉल बुक कर सकते हो तो वही यहां पर आपको 16 बेड का होल भी मिल जाएगा जो प्रति व्यक्ति ₹200 का चार्ज लगेगा
इसके अलावा यहां पर भी और भी कई धर्मशाला मौजूद है जहां पर आप बिल्कुल कम रेट में एक अच्छी रुकने की लिए जगह तलाश सकते हो
सांवरिया जी में आपको क्या-क्या खाने को मिलेगा? होटल, रेस्टोरेंट
दोस्तों सांवरिया सेठ का मंदिर चित्तौड़गढ़ राजस्थान में स्थित है और राजस्थान का खाना पीना पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान है तो राजस्थान की सारी फेमस डिश आपको यहां के होटल में मिल जाएगी लेकिन नॉर्मल खाने की बात करें तो यहां पर रोटी सब्जी दाल चावल नॉर्मल खाना आपको एक अच्छी होटल में 50 से 60 रुपए में मिल जाएगा तो वही मंदिर के पास ही सांवरिया सेठ ट्रस्ट का निशुल्क भोजन भी कर सकते हो वहां पर नजदीकी आप सांवरिया सेठ भोजनालय में ₹30 में भरपेट एक अच्छा भोजन कर सकते हो और यहां के होटल में आपको राजस्थान की फेमस डिश दाल बाटी चूरमा भी मिल जाएगी।
सांवरिया जी मंदिर का टाइम टेबल क्या है?
दोस्तों सांवरिया सेठ मंदिर के टाइम टेबल की बात करें तो यह मंदिर सुबह 5:00 बजे खुल जाता है सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 बजे तक खुला रहता है इसके बाद ढाई घंटे का ब्रेक के बाद 2:30 बजे यह मंदिर वापस खोल दिया जाता है और रात को 11:00 बजे तक खुला रहता है इस समय के बिच आप दर्शन कर सकते हो।
सांवरिया सेठ मंदिर पूजा आरती टाइम टेबल
• दोस्तों सांवरिया सेठ के मंगल आरती सुबह 5:30 बजे शुरू हो जाती है अगर आप मंगल आरती में पहुंचाना चाहते हो तो आपको 5:30 बजे मंदिर में पहुंच जाना चाहिए।
• राजभोग आरती और परसाद सुबह 10 बजे शुरू हो जाती है और 11:15 तक राजभोग आरती और परसाद का लुफ्त उठा सकते हो।
• दोपहर में मंदिर बंद रहने का टाइम 12:00 बजे से लेकर 2:30 तक मंदिर बंद रहेगा।
• दोस्तो 2:30 बजे मंदिर खुलते ही सांवरिया सेठ की आरती प्रसाद और लोगों के सवारियां सेठ के दर्शन क्या प्रोग्राम रहता है और यहां पर लोग शाम तक काफी भारी मात्रा में लोग सांवरिया सेठ के दर्शन करते हैं।
• दोस्तों सांवरिया सेठ की शाम की आरती 8:00 बजे शुरू हो जाती है और 9:15 तक आरती का कार्यक्रम चलता है।
• दोस्तों इसके बाद 9:15 से लेकर 11:00 तक सांवरिया सेठ के भजन कीर्तन कर किया जाता है जहां पर लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं और खूब नाच गाना और भजन कीर्तन होता है।
सांवरिया जी मैं कहां-कहां घूमे?
सावरिया सेठ का मंदिर परिसर काफी ज्यादा बडा और शानदार है मंदिर के सामने बहुत बड़ा और शानदार आलीशान गार्डन बना हुआ है जहा पर आप फोटो ग्राफी कर सकते हो और गार्डन के चारो तरफ गुम गुम कर अच्छी अच्छी शानदार पेंटिंग प्रदर्शनी देख सकते हो। इसके अलावा मंदिर के बहार पूरा मार्किट लगता है जहा पर आप बच्चो के खिलौने और सिंगार का सामान खरीद सकते हो।
सांवरिया जी मंदिर के अलावा सांवरिया सेठ से कुछ किलोमीटर दूर सनी शनेश्वर शनि महाराज का एक पौराणिक मंदिर स्थित है जहां पर आप घूमने जा सकते हो शनि महाराज के इस मंदिर में रोज हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं यहां पर बहुत बड़े-बड़े तीन तेल के कुएं भरे हुए हैं जो तेल शनि महाराज को चढ़ाया जाता है वही तेल से ईए कुएं भर जाते हैं और यह शनि शनेश्वर महाराज का बहुत ही पौराणिक और भव्य मंदिर है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें