द्वारकाधीश मंदिर dwarika lord Krishna tempal visit द्वारका कैसे जाए कहा रुके द्वारका टूर प्लान पैकेज
द्वारका टूर प्लान
दोस्तो अगर आप कृष्ण की नगरी द्वारका जाने की सोच रहे हैं वो भी कम खर्चें में द्वारका मे कोन कोन सी जगह गुमने के लिए अच्छी है, और द्वारिकाधीश के दर्शन, ठहरना कहा है, खाना पीना, सब कुछ लो बजट मेरे पास प्लान है ध्यान से पढे ।
द्वारका कैसे जाए
आप आपने पर्स में 5000 रूपए डाले अपनी बैग उठाइए और आजाओ अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन वहा से आपको 500 से 600 रूपए में द्वारका जाने के लिए टिकिट मिल जायेगा। अब ट्रेन पकड़ो और सीधे आजाओं द्वारका रेलवे स्टेशन अगर अपके यह से डायरेक्ट ट्रेन नही मिलती है तो आप पहले अहमदाबाद आज़ाओ और अहमदाबाद से सीधे द्वारका जाने के लिए ट्रेन मिल जायेगा।
द्वारका में कहा रुके
द्वारका रेल्वे स्टेशन से 20 रूपए में रिक्शा पकड़ो और अजाओ द्वारकाधीश के मंदिर यहा ठहरने के लिए बहुत सारे होटल, धरमशाला, गेस्ट हाउस, मोजूद है जो आपको 500 से 1200 रूपए तक रूम मिल जायेगा जो आप अपने योग्यता के अनुसार ठहर सकते हो कि आपको कहा रुकना है। धरमशाला, गेस्ट हाउस, होटल रूम, आदि
द्वारका में - खाना पीना
रूम मे कुछ देर आराम कर के नहा धोकर तैयार होकर बाहर आ जाओ कुछ खा लेते है। यहा पर आपको 100 से 150 रूपए में गुजराती थाली भर पेट खाना मिल जाएगा।
20 से 50 रूपए में आपको यहां समोसा, कचोरी, भजिया प्लेट, खमण, गठिया, और भी कई तरह के आइटम नाश्ता करने को मिल जायेंगे।
कृष्णा कि द्वारिका नगरी द्वारकाधीश मंदिर
अब चलो मंदिर द्वारका का यह मन्दिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है यह मन्दिर दुनियां भर में प्रख्यात है दुनियां भर के लोग यहां श्री कृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं मंदिर परिसर में आते ही आप उत्सुक हो जाओगे श्री कृष्ण जी के दर्शन के लिए अगर आप थोड़ा जल्दी सुबह 6 बजे मंदिर में आजाते हो तो आप श्री कृष्ण की मंगला आरती का लाभ ले सकते हो आराम से श्री कृष्ण जी के दर्शन किजिए और मन्दिर को निहारिए मन्दिर परिसर में आराम से गुमिये और फ़ोटो क्लिक कीजिए।
द्वारका में और कोन कोन सी जगह विजिट कर सकते हैं
1. द्वारकाधीश मंदिर
2. सुदामा सेतु
3. गोमती घाट
4. गोपी तालाब
5. शिवराजपुर बीच
6. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
7. बेट द्वारका
8. रूखमणी टेंपल
9. भध्रेश्वर टेंपल
10. लाइट हाउस
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें