Ayodhya Ram Mandir अयोध्या राम मंदिर टूर Ayodhya tourist palace अयोध्या कैसे जाएं कहां रुके फुल गाइड
अयोध्या राम मंदिर
दोस्तों अगर आप अयोध्या राम मंदिर जाने की सोच रहे हो तो ये ब्लॉग आपके लिए है इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको अयोध्या जाने में कोई परेशानी नहीं होगी मैं इस ब्लॉक में बताऊंगा की आप अयोध्या राम मंदिर कैसे जाओगे, कहां रुकोगे, और कहां-कहां गुमेंगे, खाने पीने कि क्या व्यवस्ता है राम मंदिर दर्शन और कहा कहा गुमे सब कुछ जानेंगे इस ब्लॉग में ।अयोध्या राम मंदिर कैसे पहुंचे
ट्रेन से अयोध्या कैसे जाएं–
अयोध्या जाने के लिए ट्रेन सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प है अयोध्या में दो प्रमुख रेलवे स्टेशन है पहला है अयोध्या केंट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन आप भारत में कही भी रहते हों आपके नजदीकि बड़े शहर से सीधे अयोध्या के लिए ट्रेन मिल जाएंगी जो आपको सीधे अयोध्या ले आएगी।
बाय रोड अयोध्या कैसे जाए–
दोस्तों अगर आप बाय रोड बस से अयोध्या नगरी आना चाहते हो तो आपको देश के किसी भी राज्य के प्रमुख शहरो से सीधे अयोध्या के लिए बस मिल जायेगी जिसकी मदद से आप सीधे अयोध्या अपाओगे।
हवाई मार्ग से अयोध्या कैसे जाएं–
दोस्तों अगर आप बाय प्लेन से अयोध्या नगरी आना चाहते हैं तो यहां अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोजूद है जिसका नाम है महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो इस तरह से आप डायरेक्ट अयोध्या धाम आ सकते हैं अगर आपको डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिलती है तो आप लखनऊ एअरपोर्ट उतर कर वहा से आप सीधे अयोध्या आ सकते हो।
अयोध्या राम मंदिर के पास कहां रुके
दोस्तों अयोध्या में राम मंदिर के डेढ़ से 2 किलोमीटर की रेंज में गेस्ट हाउस और धर्मशाला मिल जाएंगे सबसे पहले अगर धर्मशाला की बात करें तो एक किलोमीटर की रेंज में बहुत सारे धर्मशाला हैं जिनका कास्ट 400 से ₹500 में आपको एक अच्छा रूम मिल जाएगा तो वहीं अगर गेस्ट हाउस की बात करें तो 800 से ₹1000 के बीच में अच्छे गेस्ट हाउस में नॉन एसी रूम मिल जाएगा अगर आप किसी प्राइवेट होटल मैं रुकना चाहते हैं तो आपको 1000से₹1200 में नॉन एसी रूम मिलेगा तो वही 1200 से ₹1500 के बच ऐसी रूम भी मील जायेगा।
अयोध्या में खाने पीने की क्या व्यवस्था है
दोस्तों राम मंदिर के 1 किलोमीटर के आस पास में बहुत सारे होटल रेस्टोरेंट मौजूद है जहां पर आपके वेजिटेबल खाना मिलेगा। यहां पर आपको उत्तर प्रदेश की पॉपुलर डिश लिट्टी चोखा भी मिलेगी इसके अलावा फिक्स थाली आपके यहां पर 150 से ₹180 तक के बीच भरपेट खाना फिक्स खाली मिलेगी जिसमें दो सब्जी, पांच रोटी, दाल, चावल, अचार, पापड़, चास, और स्वीट सब कुछ मिलेगा।
अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन
दोस्तों राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने से पहले आपको दो काम करने होंगे जैसे कि आप जानते हैं कि अयोध्या हमारे सरयू नदी के तट पर बसा हुआ है सरयू नदी के राम की पेडी घाट पर आना है आपको वहां पर स्नान करना है जय श्री राम का नारा लगाते हुए नदी में डुबकी लगाकर आपको बाहर आ जाना है
तैयार होकर चलिए अब सबसे पहले हम जाएंगे हनुमान गढ़ी मंदिर कहते हैं कि हनुमान जी लंका के आने के बाद इसी मंदिर में रहते हैं और यही उनका घर है तो हनुमान गढ़ी मंदिर जाएंगे और वहां पर उनके दर्शन करेंगे दर्शन करके जय श्री राम का नारा लगाते हुए बाहर आ जाएंगे और अब चलेंगे राम मंदिर रामलला के दर्शन के लिए
दोस्तों मंदिर के पुनर्निर्माण के यहां पर भव्य राम मंदिर कॉरिडोर बना दिया गया है जिससे आपको राम मंदिर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी आप भक्ती मार्ग से होकर सीधे राम मंदिर पहुच जाओगे
मंदिर के अंदर प्रवेश करने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान रखनी होगी मंदिर के बाहर लॉकर की फ्री सुविधा उपलब्द है जहा पर आप अपने बेल्ट, मोबाइल, पर्स, कैमरा, जूते, चप्पल, और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक वस्तु मंदिर में नहीं ले जा सकते है इसलिए आप लॉकर में रख दे और इसके बाद जयश्री राम का नारा लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करें आराम से जय श्री राम लला के दर्शन कीजिए और मंदिर को निहारीये और दर्शन करके मंदिर से बाहर आ जाइए मंदिर के बाहर राम लला को भोग चढ़ा हुआ लड्डू रूपी प्रसाद मिलता है जिसे आप अपने घर पर लेकर जा सकते हैं।
अयोध्या में और कौन-कौन सी जगह घूमे
- श्री राम मंदिर
- श्री हनुमान गढ़ी मंदिर
- कनक भवन
- गुलाब बढ़ी
- त्रेता के ठाकुर
- सीता कि रसोई
- तुलसी स्मारक भवन संग्रहालय
- राम कथा पार्क
- मोती महल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें