Ujjain mahakal mandir darshan karane kaise Jaye ujjain mahakal tempale उज्जैन महाकाल मंदिर यात्रा

(1) ujjain mahakal

दोस्तो अगर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ उज्जैन महाकाल (ujjain mahakal) के दर्शन करने और उज्जैन गुमने का प्लान बना रहे हो तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़े क्यों कि में अपको आपके घर से निकलने से लेकर के उज्जैन महाकाल (ujjain Mahakal) कैसे जाय, कहा रुके, खाना पीना, कहा कहा गुमे, कोन कोनसे मन्दिर दर्शन करने जाए, सब कुछ आपको इस लेख में बताने वाला हूं वो भी कम खर्चे में आप (ujjain Mahakal) उज्जैन महाकाल की जरनी कैसे पूरी करे।


(2) Ujjain mahakal kaise Jaye

उज्जैन मध्य प्रदेश में स्थित है उज्जैन महाकाल का नगर इंदौर से 53 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां आने के लिए आप हवाई जहाज, बस, ट्रेन, कार, किसी भी जरिए आ सकते है

अगर आप उज्जैन से 200 या 300 किलोमीटर दूर रहते हैं तो आप कार या बस से आ सकते हैं और अगर आप देश के किसी दूसरे राज्य में रहते हो और अगर आप हवाई जहाज से उज्जैन आना चाहते हैं तो आपको इंदौर हवाई अड्डे पर उतारना होगा इंदौर से उज्जैन 53 किलोमीटर की दूरी पर है जिसे आप बस या टैक्सी पकड़ कर उज्जैन महाकाल के नगरी में आ सकते हैं वही आप अगर ट्रेन से उज्जैन आना चाहते हैं तो आपके नजदीकी स्टेशन से कहीं से भी आप उज्जैन के लिए ट्रेन के जरिए आ सकते हैं ट्रेन एक अच्छा ऑप्शंस है उज्जैन आने के लिए।


(3) Ujjain hotels and restaurants and Dharamsala / उज्जैन में कहा रुके

दोस्तों अगर आप उज्जैन में पहुंच गए उसके बाद आपको एक अच्छा सा रहने के लिए होटल या धर्मशाला देख लेना है अगर आपके पास बजट है तो आप होटल में रख सकते है यहां पर जिसका 24 घंटे का किराया 1000 से ₹1200 तक होगा और अगर आपके पास बजट कम है तो आप धर्मशाला में भी रख सकते हैं यहां पर धर्मशाला में अपको 24 घंटे के लिए ₹600 में रूम मिल जाएगा। और ज्यादातर लोग धर्मशाला में ही रुकते हैं उज्जैन महाकाल के आसपास कई धर्मशाला और होटल मिल जाएगी।

(4) ujjain mahakal mandir

(Ujjain mahakal tempale) उज्जैन महाकाल मंदिर भगवान शिव को समर्पित है यह शिवलिंग 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है यह मंदिर बहुत सुन्दर और भव्य है उज्जैन महाकाल के इस मंदिर में हर साल लगभग लाखों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने और गुमने आते हैं ujjain mahakal tempale इस मंदिर का इतिहास बहुत संघर्ष भरा और बहुत पुराना है ।



(5) ujjain mahakal darshan

उज्जैन महाकाल के मंदिर में हर समय भक्तों का ताता लगा रहता है यहां पर दर्शन के लिए लाइन हर समय देखने को मिलेगी लेकिन आप अगर डायरेक्ट दर्शन करना चाहते हैं तो कुछ चार्ज देकर डायरेक्ट दर्शन भी कर सकते हैं जो आप 10 से 15 मिनट के अंदर आपके दर्शन हो जाएंगे जिसके लिए आपको ₹200 का चार्ज देना होगा और लाइन में लगने पर आपको एक या दो घंटे का समय भी लग सकता है और अगर आप गर्भ ग्रह में जाकर विशेष पूजा करवाना चाहते हैं तो उसके लिए भी अलग से चार्ज देना होगा जिससे आप धोती कुर्ता भी दिया जाएगा जिसे पहनकर आपको शिवलिंग के गर्भ ग्रह में पूजा के लिए ले जाया जाएगा उसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा वैसे ज्यादातर भक्त लाइन में लगकर महाकाल के जयकार लगाते हुए महाकाल के दर्शन करते हैं।


(6) Ujjain kal bherav mandir 

दोस्तों उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के थोड़ी ही दूर काल भैरव का मंदिर है काल भैरव इस मंदिर में काल भैरव की मूर्ति स्थित है यह मूर्ति मदिरापान करती है जी हां दोस्तों यह मूर्ति जो कोई श्रद्धालु यहां पर आता है तो इस मूर्ति को शराब चढ़ाई जाती है और देखते ही देखते शराब का प्याला खाली हो जाता है यानी की काल भैरव ने शराब पी ली है लेकिन यह शराब कहां जाती है इसका आज तक कोई पता नहीं लग पाया है कहते हैं काल भैरव साक्षात शराब पीते हैं और यह काल भैरव का साक्षात चमत्कार है और यह बहुत ही भव्य मूर्ति है काल भैरव के मंदिर में हर साल हजारों लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं और काल भैरव को मदिरापान चढ़ते हैं।



(7) Bharat Mata Mandir Ujjain

दोस्तों उज्जैन महाकाल मंदिर के पास में ही एक भव्य और अलौकिक भारत माता मंदिर मौजूद है अगर आप उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने गए हो तो एक बार यहां भारत माता मंदिर में जरूर आए यहां का नजारा काफी सुकून भरा है भारत माता मंदिर के सामने अखंड भारत का नक्शा बना हुआ है यहां पर भी बहुत सारे लोग दर्शन करते हुए आपको नजर आएंगे भारत माता मंदिर के पास फोटोग्राफि करने के लिए अच्छा व्यू मिलता है यहां आप अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक कर सकते हो।



(8) Maharaja Vikram Aditya Mandir Ujjain

दोस्तों महाकाल मंदिर से थोड़े ही दूरी पर महाराज विक्रम आदित्य मंदिर मौजूद है जहां आप घूमने जरुर जाएं यहा आपको महाराज विक्रमादित्य की विशाल प्रतिमा भी देखने को मिलेगी यहा आप घूमने का भरपूर आनंद उठा सकते हो और फोटोग्राफी कर सकते हो।

(9) Jay Har siddhi mata Mandir ujjain

दोस्तों उज्जैन महाकाल मंदिर से कुछ दूरी पर जय मां हरसिद्धि का मंदिर मौजूद है जहां पर आप एक बार दर्शन करने जरूर जाए जो भी उज्जैन महाकाल के दर्शन करने आता है वह इस मंदिर मे भी मां हरसिद्धि के दर्शन करने के लिए जरूर आता है यहां पर पिंडदान भी किए जाते हैं यह मंदिर काफी सुंदर है मां हरसिद्धि इस मंदिर में भक्तों के दुख हरण करती है।


(10) Ram gat sipra nadi ujjain

रामघाट गए बिना उज्जैन का दौरा अधूरा है रामघाट शिप्रा नदी के तट पर बनाया गया है जहां पर आपको बहुत से श्रद्धालु अपने पूजा करते हुए और घाट में स्नान करते हुए नजर आ जाएंगे यहां रामघाट पर शाम के टाइम विशेष आरती होती है जिसमें आपको जरूर शामिल होना चाहिए रामघाट पर आप नाव में बैठकर शिप्रा नदी मे गुम सकते हैं जिसका चार्ज सिर्फ ₹30 है बोट का किराए है उज्जैन में शिप्रा नदी के रामघाट पर आकर आपको एक अलग ही सुकून का एहसास होगा।



(11) ujjain weather

आईए जानते हैं उज्जैन में मौसम कैसा रहता है उज्जैन महाकाल की नगरी शिप्रा नदी के तट पर स्थित है जिसके कारण यहां का मौसम हमेशा शीतल रहता है यहां ठंड वातावरण रहता है आप यहां पर किसी भी मौसम में आ सकते हो यहां पर हमेशा किसी भी मौसम में मंदिर में आपको भक्तों की भीड़ नजर आएगी सर्दी, गर्मी, बरसात, किसी भी मौसम में लोग यहां देश-विदेश से हमेशा आते रहते हैं।

(12) mahakal ujjain photo

उज्जैन महाकाल के फोटो हर कोई हर कोई खींचना चाहता है अपने कमरे में कैद करना चाहता है दोस्तों मंदिर के आसपास या मंदिर के प्रांगण में लोग आपको यहां पर फोटोग्राफी करते दिख ही जाएंगे क्योंकि लोग यहां पर महाकाल के दर्शन के साथ-साथ घूमने का भी बहुत आनंद लेते हैं लोग फोटो खींचकर यादगार के तौर पर अपने साथ महाकाल की याद ले जाते हैं यहां पर मंदिर प्रांगण में मंदिर के आसपास फोटो खींचने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन मंदिर के अंदर आप फोटोग्राफी नहीं कर सकते हो मंदिर के बाहर जाकर आप फोटो खींच सकते हो और फोटोग्राफी कर सकते हो।

टिप्पणियाँ