Mallikarjun jyotirling दक्षिण भारत के कैलाश श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन कैसे जाए कहा रुके कहा कहा गुमे बजट प्लान
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
दक्षिण भारत के कैलाश कहे जाने वाले श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जाने का प्लान बना रहे हो तो ये ब्लॉग आपके लिए है पूरा देखे इस ब्लॉग में आपको पुरा गाइड करने वाला हू जैसे कि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन कैसे जाए कहा रुके कहा कहा गुमे सब कुछ लो बजट प्लान बताने वाला हू।
श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग कैसे जाएं
श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जाने के लिए आपके पास तीन विकल्प है चलिए एक-एक करके समझते हैं बाय ट्रेन, बाय रोड, और हवाई यात्रा
ट्रेन से श्रीशैलम मल्लिकार्जुन कैसे जाएं
दोस्तों अगर आप में कही से भी ट्रेन से श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आ रहे हैं तो मंदिर के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मरकापुर है। इसलिए आप मरकापुर का टिकट लेकर कर के मरकापुर रेलवे स्टेशन पर आ जाए किराए होगा लगभग 500 से 800 रूपये और वहां से मंदिर की दूरी 90 किलोमीटर है जो आपको वहा से सीधे मंदिर के लिए बस मिल जाएंगी जिसका टिकिट 150 रूपये होगा।
अगर आप बस को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो इस www.apsrtconline.in वेबसाइट पर जाकर बस को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं
बाय रोड श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग कैसे जाए
दोस्तों अगर आप बस से सफर करके श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आना चाहते हैं तो आपको सबसे नजदीकी बड़ा सिटी है हैदराबाद हैदराबाद तक आपको पहुंचना होगा और हैदराबाद से श्रीशैलम की दूरी है 230 किलोमीटर वहां से आप बस में बैठकर 230 किलोमीटर का सफर तय करके श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर पहुंच सकते हो जिसका किराया होगा ₹400 हैदराबाद से बस में बैठने के बाद श्रीशैलम मल्लिकार्जुन तक का यह सफर लगभग 9 से 10 घंटे का होगा
मल्लिकार्जुन का नजदीकी एयरपोर्ट हवाई मार्ग
दोस्तों अगर आप हवाई मार्ग से श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो नजदीकी एयरपोर्ट हैदराबाद ही है हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरकर आप वहां से टैक्सी या फिर बस से श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर पहुंच सकते हैं हैदराबाद एयरपोर्ट से श्रीशैलम की दूरी 260 किलोमीटर है जो बस वाला आपको 10 से 11 घंटे में श्रीशैलम पहुंचा देगा।
श्रीशैलम मल्लिकार्जुन में कहां रके हैं
दोस्तों श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर के पास रुकने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है पहले तो मंदिर ट्रस्ट की तरफ से देवस्थान बने हुए हैं वहां पर आप रूम लेकर रुक सकते हो वहां आपको नॉन एसी रूम ₹300 का मिलेगा और ऐसी रूम आपको₹1000 तक का मिलेगा इसके अलावा वहां बहुत सारे गेस्ट हाउस भी है जिनकी ऑनलाइन बुकिंग मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट www.srisailadevasthanam.org से कर सकते हो।
इसके अलावा आप अगर होटल में रुकना चाहते हैं होटल का कॉस्ट आपको ₹700 का से ₹1000 तक का नॉन एसी रूम मिलेगा और और ऐसी रूम आपको1200 सिर्फ ₹1500 तक का मिलेगा।
श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग मंदिर में खाने पीने कि क्या व्यवस्था है
दोस्तों मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर के बाहर बहुत सारी होटल रेस्टोरेंट है जहां पर आप हैदराबादी खाने का लुफ्त उठा सकते हैं इसके अलावा वहां पर फिक्स थली भी मिलेगी जो 150 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट द्वारा फ्री भोजन करने कि सुविधा उपलब्ध है जहा आप आराम से भोजन कर सकते है
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन
दर्शन की और बढ़ने से पहले कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें आपको जान लेनी चाहिए ।
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के मंदिर में किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन कैमरा बैग इलेक्ट्रिक वस्तु या फिर लेदर का बेल्ट जैसी कई तरह की वस्तु मंदिर में नहीं ले जा सकते हैं मंदिर के बाहर फ्री लॉकर सेवा उपलब्ध है जहां पर आप मोबाइल फोन कैमरा बैग लेदर का बेल्ट जैसी सभी चीज लॉकर में रखकर आप मंदिर के अंदर प्रवेश कर सकते हो
मंदिर के बाहर ही यात्रा पास मिलता है जो आपके दर्शन करने में मदद करता है
यह पास दो प्रकार के होते हैं नॉर्मल यात्रा पास और शीघ्र दर्शन यात्रा पास नॉर्मल यात्रा पास लेते हो तो दर्शन की लाइन में लगना होगा जो मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने में आपको तीन से चार घंटा हो जाएंगे लेकिन अगर आप शीघ्र दर्शन यात्रा पास लेते हो जिसका रेट 150 रुपए है आपको किसी भी लाइन में लगने कि जरूरत नहीं है आधे घंटे के अंदर सीधे दर्शन हो जाएंगे। इस पास को आप मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट www.srisailadevasthanam.org पर जाकर ऑनलाइन भी निकाल सकते हो।
श्रीशैलम में और कौन-कौन सी जगह घूम सकते हैं श्रीशैलम के आसपास पर्यटन स्थल
• अक्का देवी की गुफाएं श्रीशैलम
• मलेला तीर्थम श्रीशैलम
• ब्रमराम्बा देवी मंदिर श्रीशैलम
• शिखरेश्वर मंदिर श्रीशैलम
• साक्षी गणपति मंदिर श्रीशैलम
• श्रीशैलम वन्य जीव अभयारण्य
• श्रीशैलम बांध
• हाटकेश्वर मंदिर श्रीशैलम
• कदलीवनम गुफाएं श्रीशैलम
• पत्थल गंगा श्रीशैलम
• चेचू लक्ष्मी जनजाति संग्रहालय श्रीशैलम
• पालधारा पंचदरा श्रीशैलम
• ईस्ट कामेश्वरी मंदिर श्रीशैलम
• सालेश्वरम गुफा मंदिर श्रीशैलम
• नागलुटी श्रीशैलम
• हेमा रेड्डी मल्लम्मा मंदिर श्रीशैलम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें