भारत के टॉप 10 पर्यटक स्थल गुमने के लिए अच्छी जगह आगरा, जयपुर, गोवा, दार्जिलिंग, लेह लद्दाख, नैनीताल, शिमला, मनाली, अंडमान निकोबार, उदयपुर
भारत के टॉप 10 पर्यटन स्थल
दोस्तों इस ब्लॉक में हम जानेंगे भारत की टॉप 10 सबसे ज्यादा घूमने जाने वाली जगह टॉप 10 पर्यटन स्थल दोस्तों आप को मैं बता दूं कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर ऐतिहासिक पर्यटन स्थल से लेकर प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है।
भारत में ऐसी भी जगह हे जिन्हें देखने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च करके विदेश जाते हैं। भारत में स्विट्जरलैंड की तरह बर्फीली पहाड़ियों भी है और सहारा रेगिस्तान की तरह रेतीले शहर और प्रदेश भी है ।
यहां अमेजॉन की तरह घने जंगल भी है और विदेशकी तरह सुंदर बिच भी है।
दोस्तों टॉप टेन की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है गोवा
🔴 1. गोवा
गोवा भारत का एक छोटा राज्य है लेकिन यह जगह विदेशी पर्यटकों से भरी रहती है यह जगह अपने सुंदर बीच के लिए जानी जाती है इसी वजह से विदेशी पर्यटक भारी मात्रा में गोवा विजिट करने आते हैं अगर आप भी भारत में कहीं समुद्र के किनारे घूमने जाना चाहते हो तो उसके लिए गोवा एक बेस्ट ऑप्शन है।
🔴 2. आगरा का ताजमहल
आगरा उत्तर प्रदेश का पुराना और प्रमुख शहर है आगरा हिस्टोरिकल पर्यटन स्थल है यह किसी जमाने में मुगलों का गढ़ था इसलिए यहां पर कई प्रसिद्ध मुगलकालीन इमारतें हैं इनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं विश्व के सात अजूबों में से एक आगरा का ताजमहल और इसी ताजमहल को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आगरा आते हैं। इसके अलावा लाल किला और फतेहपुर सीकरी भी यहां की प्रसिद्ध इमारतें हैं
🔴 3. दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल की यह जगह चाय के बागानों और अच्छे मौसम के लिए जानी जाती है दार्जिलिंग में पहाड़ों की हरी भरी वादियां किसी का भी मन मोह लेती है शहर की भीड़ भाड़ से दूर यह जगह दिल और दिमाग को शांति प्रदान करती है हर साल यहां लाखों सैलानी घूमने आते हैं।
🔴 4. लेह लद्दाख
लेह लद्दाख भारत के सबसे खूबसूरत स्थान में से एक है हिमालय की गोद में बस यह स्थान अपने ठंडी वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य और जिलों के लिए प्रसिद्ध है यहां के बोद्धमठ भी प्रसिद्ध है। यहां घूमने पर आपको एक अलग ही बुद्ध संस्कृति और शांति देखने को मिलेगी लेह लद्दाख हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक घूमने जाते हैं।
🔴 5. नैनीताल
जिलों की नगरी नैनीताल भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है यह जगह अपने शानदार मौसम बर्फ से ढके पहाड़ और अपनी खूबसूरत जिलों के लिए प्रसिद्ध है हर साल देश विदेश से लाखों पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते हैं
🔴 6. शिमला
हिमाचल प्रदेश का सबसे सुन्दर हिल स्टेशन और पर्यटक स्थल शिमला देश विदेश में अपनी खूबसूरती के लिए प्रख्यात है यह जगह अंग्रेजो के समय से ही काफी ज्यादा फेमस है आपको स्नोफॉल देखना हो हनीमून के लिए जाना हो घूमने के लिए जाना हो या फिर कुछ दिनों के लिए ठंडा मौसम में छुट्टी बितानी हो तो यह जगह बेस्ट है।
🔴 7. कुल्लू मनाली
कुल्लू मनाली को सैलानियों का स्वर्ग कहा जाता है वैसे यह दोनों अलग-अलग हिल स्टेशन है कल्लू और मनाली
कुल्लू घाटी- अपने प्राकृतिक सौंदर्य और अलग-अलग मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।
मनाली- आपने एडवेंचर स्पोर्ट बर्फीले खूबसूरत पहाड़ों और नदियों के लिए प्रसिद्ध है
🔴 8. अंडमान निकोबार
अंडमान निकोबार पर्यटकों की घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है अगर आप ऐसी जगह पर घूमने जाने की सोच रहे हैं जहां पर समुद्र का नीला पानी हो हरियाली हो और बेहद शांति हो तो उसके लिए अंडमान निकोबार सबसे परफेक्ट जगह है देश विदेश से यहां पर हर साल हजारों लोग घूमने जाते हैं।
🔴 9. उदयपुर
जिलों की नगरी उदयपुर पर्यटकों के लिहाज़ से दुनियां भर में प्रसिद्ध है यह जगह चारों तरफ अरावली की पहाड़ियों से गिरी है उदयपुर अपने ऐतिहासिक महलों मंदिरों और जिलों के लिए प्रसिद्ध है और भारत की प्रसिद्ध 5 स्टार होटल लेक पैलेस भी उदयपुर में ही है।
🔴 10. जयपुर
गुलाबी नगरी जयपुर इस शहर में आपको राजस्थान की सस्कृति और राजपूताना शान शौकर देखने को मिलेगी जयपुर में घूमने के लिए प्रमुख स्थान आमेर का किला, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस, हवा महल, जल महल, जंतर मंतर, और नाहरगढ़ का किला, जयपुर में हर साल हजारों विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें