Dubai trip low budget / दुबई टूर पैकेज
दोस्तों हर कोई अपने जीवन में एक बार विदेश की यात्रा करना जरूर चाहता है और इस लिस्ट में दुबई सबसे पहले नंबर पर होता है ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि दुबई जाने में कितना खर्च आएगा, और कहां-कहां घूमेंगे, क्या खाएंगे, कैसे जाएगे, कहां रुकेंगे, और हमें कौन गाइड करेगा। तो आप बिल्कुल भी टेंशन मत लो इस ब्लॉग में आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
कितना खर्च आएगा
भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो लोगों को दुबई विजिट करती है और उनका पैकेज लगभग 65000से लेकर₹70000 के बीच होता है अब आपको मैं बताता हु कि इस पैकेज में दुबई टूर के साथ और क्या-क्या इंक्लूड है।
पैकेज में क्या-क्या इंक्लूड है
• इस पैकेज के अंदर आपके दुबई आने-जाने का एरोप्लेन का टिकट इंक्लूड होता है।
• और यह दुबई में 5 दिन का टूर होता है 5 दिनों तक आपके रहने की व्यस्था और खाने-पीने की व्यवस्था भी इसी पैकेज में आती है।
• दुबई में ऐसी बहुत सारी फेमस जगह है जहां पर विदेश से भारी पर्यटक आते हैं उन सभी जगह पर आपको घुमाया जाएगा और उन जगहों पर जाने आने का खर्चा भी इसी पैकेज के अंदर आता है।
• एक दिन आपको फ्री छोड़ा जाएगा जिससे आपको अगर किसी को मिलना है या फिर होटल में आराम करना है या फिर आपको सोपिंग करने जाना चाहते है जहां जाना चाहते हैं जा सकते हैं।
दुबई मे पर्यटन स्थल
दोस्तों अब आपके मन में आ रहा होगा कि दुबई में ऐसी कौन-कौन हम घूम सकते हैं दुबई में ऐसी बहुत सारी जगह है जहां पर विदेशी पर्यटक भारी मात्रा में घूमने आते हैं जेसे।
1. बुर्ज खलीफा, डाउनटाउन दुबई
2. दुबई फाउंटेन, डाउनटाउन दुबई
3. ढो क्रूज़ दुबई मरीना, वेस्ट बे
4. दुबई फ्रेम, अल किफाफ
5. ऐन दुबई, ब्लूवाटर्स आइलैंड
6. दुबई डेजर्ट कंजर्वेशन रिजर्व, शारजाह
7. जुमेराह बीच, जुमेराह जिला
8. काइट बीच, उम्म सुकेम क्षेत्र
9. दुबई मिरेकल गार्डन, अल बरशा साउथ
10. फेरारी पार्क, यास द्वीप
11. बॉलीवुड पार्क, शेख जायद रोड
12. दुबई एक्वेरियम और अंडरवाटर चिड़ियाघर, डाउनटाउन दुबई
13. भविष्य का संग्रहालय, शेख जायद रोड
14. दुबई मॉल, डाउनटाउन दुबई
Dubai tour contact: www.lavacanza.in
Contact number: 8001202588
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें