तिरुपति बालाजी मंदिर कहा है तिरुपति बालाजी कैसे जाए तिरुपति बालाजी दर्शन ठहरना खाना पीना कहा tirupati balaji visit low budget plan
तिरुपति बालाजी जाने कि सोच रहे हो तो ये ब्लॉग अपके लिए है ध्यान से पढे...
🔴मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें
यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के तिरुमाला पर्वत पर यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर स्थित है तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान विष्णु के अवतार स्वामी वेंकटेश्वर को समर्पित है तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे धनी मंदिरों में से एक है इस मंदिर में हर साल 650 करोड़ रूपों का दान आता है मंदिर की कुल संपत्ति 3 लाख करोड़ है ।
🔴तिरूपति बालाजी मंदिर विजिट लो बजट प्लान
तिरुपति बालाजी जाने के लिए लो बजट प्लान सबसे पहले अपने जेब में चार से ₹5000 डालिए और निकाल लीजिए अगर आप अपने परिवार के साथ जा रहे हैं तो दस से पंद्रह हजार में काम हो जायेगा अब आ जाइए अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर और वहां से ट्रेन पकड़ो सीधे तिरुपति के लिए जिसका टिकिट किराया होगा भारत में कही से बैठो ज्यादा से ज्यादा 500 से ₹800 में तिरुपति रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे यहां से तिरुपति बालाजी मंदिर सिर्फ 22 किलोमीटर दूर है बस वाला 100 से 120 रूपये में तिरूपति बालाजी मंदिर तक छोड़ देगा।
🔴टीटीडी (TTD) भक्ति निवास
मंदिर के पास आकर आपको सबसे पहले आ जाना है टीटीडी भक्ति निवास यहां पर आपको ₹200 में रूम और ₹400 मैं एसी रूम मिल जाएगा। और अगर आपके रूम नहीं लेना है तो ₹20 में गद्दा लेकर होल में भी सो सकते हो टीटीडी भक्त निवास में 50 रूपये में लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध है जहां पर आप अपना सारा सामान रख सकते हो।
🔴होटल रूम रेस्टोरेंट खाना पीना
अगर आप तिरूपति बालाजी मंदिर के पास होटल रूम में रुकना चाहते हैं तो आपको यहां पर 600 से 800 रूपये एक अच्छा होटल रूम मिल जाएगा जहां पर आप आराम से रुक कर सकते हैं रूम में नहा धोकर फ्रेश हो जाओ चलो अब कुछ खा लेते हैं।
खाने में आपके यहां पर बहुत सारी साउथ इंडियन डिशेज मिल जाएगी यहां पर आपको इटली सांभर, मेदू वडा, डोसा, उत्तपा, जैसे बहुत सारे आइटम 80 से 100 रूपये मे खाने को मिल जाएंगे।
यहां पर बहुत अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट हैं जिसमें आपको 150 से 180 भर पेट थाली मिलेगी जिसमें पांच रोटी, दो सब्जी, दाल, चावल, सलाद, अचार, पापड़, चास, स्वीट, सब कुछ मिलेगा।
🔴चलो दर्शन करने
सबसे पहले आ जाओ वराह स्वामी मंदिर वराह स्वामी मंदिर के पीछे पुसक कुंड है जहां पर आप स्नान करके वराह स्वामी के दर्शन करें पुजा अर्चना मन्दिर को निहारिए मंदिर परिसरमें फोटो वीडियो क्लिक करें और अब आ जाए तिरुपति बालाजी मंदिर यहा आकार बालाजी के दर्शन करो जी भर कर तिरूपति बालाजी का दीदार करो जी भर कर बालाजी को निहारो मंदिर परिसर में गुमो फोटो वीडियो क्लिक करें और आनंद ले।
🔴तिरुपति बालाजी में और कौन-कौन सी जगह घूमने जा सकते है
• चंरागिरी फोर्ट
• कपिला तीरधाम वेदरफॉल
• व्यू पॉइंट तिरुमला
• गरुड़ स्टेटस
• रेगियोनाल साइंस सेंटर
• दिव्यारामम पार्क
• श्री वेंकटेश्वरा जू
• तिरुमला चक्रथीर्थम
• तिरुमला दीर पार्क रिजर्व
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें