लोनावला टूर:
बारिस में गुमने के लिए अच्छी जगह लोनावला एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग लोनावाला की खूबसूरती को देखने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं जो महाराष्ट्र में स्थित है। यह जगह अपनी हरी-भरी वादियों, झरनों और ठंडी जलवायु के लिए मशहूर है। लोनावला की यात्रा के दौरान आप नीचे लिखे गए स्थानों का दौरा कर सकते हैं।
भूषि डैम
बरसात के मौसम में यहां पानी का स्तर बढ़ जाता है जिससे इस झील कि सुंदरता मे चार चांद लग जाते है यहा एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट बन जाता है।
टाइगर पॉइंट
बरसात में घूमने की जगह यह एक शानदार जगह और व्यू पॉइंट है यहां बरसात के मौसम में आप हरी-भरी घाटियों और झरनों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं।
लोनावला झील
यह झील मानसून के दौरान जल स्तर बढ़ने से भर जाती है जिससे यहाँ लॉग भारी मात्रा में गुमने आते है और बोटिंग का मजा लेते है।
कार्ला और भाजा गुफाएं
ये प्राचीन काल में बनाई गई बौद्ध गुफाएं हैं, जो अपनी वास्तुकला और इतिहास के लिए प्रसिद्ध है इन गुफाओं को देखने के लिऐ पर्यटण देश विदेश से आते हैं।
राजमाची किला
भारत में राजा महाराजाओ के किले बहुत प्रक्यात हैं इस किले से आप चारों ओर के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं यहां हर साल लाखों पर्यटक गुमने आते है यहाँ तक पहुँचने के लिए एक छोटी ट्रेक करनी पड़ती है।
रायवुड पार्क
यह पार्क काफ़ी बड़ा है परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने के लिए एक शानदार जगह है इस पार्क में शाम के समय काफ़ी मात्रा में स्थनीय सैलानी भी आपने परिवार के साथ गुमने आते है।
र्येवरनी झरना
झरने का दृश्य हर किसी को सुहाना लगता है यह झरना बरसात के मौसम में अपने चरम पर होता है इसका बहाव तेज हो जाता है और देखने में बेहद खूबसूरत लगता है इस झरने कि खूबसूरती दिखने पर्यटकों कि भीड़ लगी रहती है।
लोनावला कैसे जाए:
सड़क मार्ग से
मुंबई से: लोनावला मुंबई से ज्यादा दूर नहीं है मुंबई से लोनावला लगभग 83 किलोमीटर दूर है आप मुंबई से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (NH 48) द्वारा कार या बस से लोनावाला जा सकते हैं। यात्रा में लगभग 2 से 3 घंटे लगते हैं।
पुणे से: लोनावला पुणे से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। आप पुणे से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (NH 48) या पुराना मुंबई-पुणे हाईवे (NH 4) द्वारा सुन्दर दृश्य पहाड़ों और हरियाली का नजारा देखते हुए कार या बस से लोनावला जा सकते हैं। यात्रा में लगभग 1 से 2 घंटे लगते हैं।
ट्रेन से
लोनावला का रेलवे स्टेशन मुंबई और पुणे के बीच स्थित है और इन दोनों शहरों से लगातार ट्रेन आती जाती रहती है। आप मुंबई या पुणे से सीधी ट्रेन लेकर लोनावला पहुँच सकते हैं।
हवाई मार्ग से (airports)
निकटतम हवाई अड्डे मुंबई और पुणे में स्थित हैं मुंबई एयरपोर्ट से लोनावला लगभग 83 किलोमीटर दूर है पुणे एअरपोर्ट से लोनावला लगभग 65 किलोमीटर दूर है आप इनमें से किसी भी एअरपोर्ट पर उतरकर सड़क या ट्रेन द्वारा लोनावला पहुँच सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें