बागेश्वर धाम बागेश्वर धाम कहां है बागेश्वर धाम कैसे जाएं बागेश्वर धाम छतरपुर के रहस्य और चमत्कार

 


बागेश्वर धाम

दोस्तों बागेश्वर धाम को कौन नहीं जानता महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीजी से मिलने और बागेश्वर धाम बालाजी बजरंग बली के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं बागेश्वर धाम में लोग यहां पर आकर अर्जियां लगते हैं आज इस ब्लॉग में आप जानोगे कि अगर आप बागेश्वर धाम आना चाहते हैं और यहां आकर अर्जी लगाना चाहते हैं तो आप कैसे आओगे, बागेश्वर धाम में कहां रुकोगे, खाने पीने की क्या व्यवस्था है, अर्जी कैसे लगाओगे, महाराज धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की अर्जी कैसे लगाओगे, कौन-कौन से मंदिर गुमेंगे और महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी का दरबार कब और कहां लगता है सब कुछ आपको इस ब्लॉग में जानने को मिलेगा।

बागेश्वर धाम कहां है

दोस्तों बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गड़ा नमक स्थान पर स्थित है। और छतरपुर से लगभग 32 किलोमिटर दूरी पर स्थित है यहा बागेश्वर धाम बालाजी स्वरुप बजरंग बली का विशाल मंदिर है।

बागेश्वर धाम कैसे जाएं

बागेश्वर धाम जाने के लिए वहां मुख्य दो रेलवे स्टेशन है एक है छतरपुर रेलवे स्टेशन और दूसरा है खजुराहो रेलवे स्टेशन छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 32 किलोमीटर है तो वही खजुराहो रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी  लगभग 22 किलोमीटर है इन रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम के लिए आपको बस या फिर ऑटो मिल जाएगा जिससे आप आसानी से बागेश्वर धाम पहुंच जाओगे।

आप देश के किसी भी कोने में हो इन दोनों रेलवे स्टेशन के टिकट लेकर आप बागेश्वर धाम आ सकते हो।

बागेश्वर धाम कब जाना चाहिए

दोस्तों बागेश्वर धाम बालाजी स्वरूप बजरंगबली का बहुत बड़ा धाम है और बहुत ही प्रख्यात है यहां हर मंगलवार और शनिवार को लाखों श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन के लिए आते है बागेश्वर धाम बालाजी बजरंगबली स्वरूप होने के कारण मंगलवार और शनिवार को विशेष महत्व दिया जाता है इसलिए यहां हर शनिवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है अगर आप बागेश्वर धाम आना चाहो तो शनिवार या मंगलवार को आए क्योंकि इस दिन को यहां विशेष महत्व माना जाता है और आप यहां लोगों के साथ घूम कर अपनी अर्जी लगा सकते हैं।

बागेश्वर धाम में कहां रुके

बागेश्वर धाम में आपको रुकने के लिए कई सारी धर्मशाला मिल जाएगी जहां पर आप 400 से ₹500 में आप यहां पर रुख सकते हो होटल और गेस्ट हाउस की बात करें तो यहां पर ज्यादा वीआईपी और बड़े होटल नहीं है लेकिन फिर भी छोटे-मोटे होटल यहां पर मौजूद है जहां पर आपको 800 सो रुपए के आस पास में एक अच्छा सा रूम मिल जाएगा जहां पर आप रुख कर बागेश्वर धाम आसानी से घूम सकोगे।

बागेश्वर धाम का रहस्य

बागेश्वर धाम में मुख्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीजी है और इन्हीं के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को बजरंगबली की सिद्धियां प्राप्त है अपनी सिध्दियो और शक्तियों से लोगों के दुख दर्द का निवारण करते हैं लोगों को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का सबसे बड़ा रहस्य तब लगता है जब लोगों को अपना दुख बताने से पहले ही उनकी परेशानियां अपने पर्चे में लिख लेते हैं और बाद में उन परेशानियों को कैसे दूर किया जाए इसका हल बताते हैं और लोगों के दुख दर्द दूर हो जाते हैं यहां पर जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपना दरबार लगाते हैं तब लाखों की संख्या में लोग आते हैं हर किसी का नंबर नहीं लगता है लेकिन लोग बालाजी बजरंगबली के दरबार में जाकर अपनी अर्जी लगाते है और दुख दर्द बताते हैं और चमत्कारी रुप से उनके दुख दर्द मिट जाते हैं।


बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाए 

बागेश्वर धाम मे बालाजी बजरंगबली के दरबार में अपनी अर्जी लगाने के लिए आपको एक लाल कपड़े में एक नारियल 5 लॉन्ग फुल कपूर और मिठाई के दो पीस रखकर मंदिर परिसर में कहीं पर बांध दीजिए और अपने इच्छा अनुसार मंदिर की परिक्रमा कीजिए परिक्रमा करते समय "ओम बागेश्वर राय नमः" का जाप कीजिए और अंत में बालाजी महाराज बजरंगबली के दर्शन कर लीजिए और आपकी समस्या दुख दर्द बालाजी महाराज को बता दीजिए इस तरह से बागेश्वर धाम में बालाजी बजरंगबली के दरबार में आपकी अर्जी लग जाएगी।


बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से कैसे मिले

बागेश्वर धाम में बालाजी बजरंगबली मंदिर के बाहर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का ऑफिस है यहां आप धीरेन कृष्ण शास्त्री जी से मिलने की अर्जी लगा सकते हैं उनसे मिलने के लिए आपको इस ऑफिस में एक पेपर पर अपना नाम पता एड्रेस और आपके फोन नंबर सब डिटेल भरकर यहां ऑफिस में जमा करनी होगी और जब आपकी अर्जी लग जाएगी तब आपको फोन आएगा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलने के लिए कुछ इस प्रकार आप धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलने के लिए अर्जी लगा सकते हैं।

बागेश्वर धाम का पता

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले में स्थित है छतरपुर में गड़ा नामक स्थान पर स्थित है बागेश्वर धाम के नजदीक में दो रेलवे स्टेशन है छतरपुर रेलवे स्टेशन और खजुराहो रेलवे स्टेशन छतरपुर रेलवे स्टेशन बागेश्वर धाम से 32 किलोमीटर दूर है और खजुराहो रेलवे स्टेशन बागेश्वर धाम से 22 किलोमीटर दूर है।


बागेश्वर धाम कहां पर है

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश में स्थित है मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गड़ा नामक स्थान पर बागेश्वर धाम स्थित है 

बागेश्वर धाम का रहस्य

बागेश्वर धाम से जुड़े कई रहस्य है जिसमें सबसे मुख्य और प्रख्यात रहस्य यह है कि बागेश्वर धाम के मुख्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपने भक्तो का दुख दर्द बताने से पहले ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपने पर्चे में भक्तों का दुख और दुखों का निवारण लिख लेते हैं यहां तक की लाखों की भीड़ में से किसी एक को बुलाने से पहले ही वह अपने पर्चे पर उससे जुड़े सारे बातें लिख लेते हो उसके बाद लाखों की भीड़ में से किसी एक व्यक्ति को बुलाने पर वह पर्चा उसी व्यक्ति का निकलता है बागेश्वर धाम का यह रहस्य आज तक किसी को पता नहीं चला कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी किसी के मन की बात कैसे जान लेते हैं।

छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमिटर दूर है

दोस्तों बागेश्वर धाम छतरपुर से 32 किलोमीटर दूर है छतरपुर से आप बागेश्वर आना चाहते हैं तो आपको बस टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है जिससे बाय रोड आप 32 किलोमीटर का फासला तय करके सीधे बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी 32 किलोमीटर है।

टिप्पणियाँ