लेक सिटी उदयपुर (Lake City Udaipur)
अगर आप कही गुमने जाने का प्लान बना रहे हो तो आपको जिंदगी में एक बार उदयपुर जरूर जाना चाहिए।
उदयपुर को झीलों कि नगरी या लेक सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
उदयपुर दुनियां का सबसे सुंदर और परसंदिदा शहरों में से एक है। और हर साल दुनिया के कोने कोने से लोग यहां गुमने आते हैं।
उदयपुर में बहुत सारी गुमने के लिए फेमस और सुन्दर जगह है जो लोगो को यहां खीच लाती है।
चलो उदयपुर:
अपको उदयपुर आने के लिए सबसे पहले अपने शहर से ट्रेन पकड़ लेनी है जिसका किराया होगा 400 से 500 और सीधा अपको उदयपुर रेलवे स्टेशन पर उतर जाना है।
और वहा से रिक्शा पकड़ कर सिटी पैलेस आजाना है जिसका किराया होगा 50 रुपए।
सीटी पैलेस आकार के सबसे पहले आपको ठहरने के लिए एक होटल देख लेना है जो अपको 800 से 1000 मे मील जायेगा।
होटल को आप चाहो तो ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हो।
आप आराम से नहा धो कर होटल से बाहर आ जाओ अब अपको भूख लगी होगी।
उदयपुर में खाना खाने का कोई परेशानी नहीं हे यहां आपको 100 से 150 रूपये में तरह तरह कि राजस्थानी भोजन करने का लुफ्त उठा सकते हो।
जिसमे दाल बाटी चूरमा प्रमुख हैं।
अब चलो लेक सिटी उदयपुर गुमने:
उदयपुर में गुमने के लिए बहुत सारी जगह है जैसे
1 पिचोला झील (Pichola Lake)
उदयपुर की सबसे मुख्य जगह मे से एक है पिचोला झील ये झील बहुत खूबसूरत है यहां हर रोज हजारों लोग गुमने आते हैं।
2 सिटी पैलेस (City Palace)
राजपूत गराने से तालुकात रखने वाला यह महल राजस्थान का सबसे बड़ा और सुन्दर महल है।
बड़े बड़े कमरे और सुन्दर गार्डन उच्च राज गराने का एहसास कराएंगे और राजा उदय सिंह के बारे मे जानने को मिलेगा।
3 सज्जनगढ़ पैलेस (Sajjangarh Palace)
इस महल का नाम राजा सज्जन सिंह के नाम पर पड़ा है यह महल अरावली पर्वत श्रृंखला के शिखर पर बना है इसलिए यहां से पूरा शहर दिखाई देता है ऊंचाई पर स्थित होने के कारण चारो तरफ के नजारे बहुत सुन्दर दिखाई देते हैं।
4 फतह सागर झील (Fateh Sagar Lake)
उदयपुर की सबसे बड़ी झील है इस झील पर बहते हुए पानी को देख कर अपको बहुत मज़ा आयेगा।
उदयपुर मे गुमने के लिए फतह सागर झील सबसे प्रमुख जगह मे से एक है हर रोज यहां बहुत लोग गुमने आते हैं।
5 विन्टेज कार म्यूज़ियम (Vintage Car Museum)
उदयपुर मे विन्टेज कार म्यूज़ियम मे अपको एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां अपको उदयपुर राज गराने के पुराने जमाने मे राजा महा राजाओं के कार कलेक्शन देखने को मिलेगा। यहां कुछ कार के तो इतने पुराने मॉडल देख कर आप हैरान हो जाओगे। विन्टेज कार म्यूज़ियम महाराणा प्रताप के वंशज का हे।
6 जगदीश मंदिर (Jagdish Temple)
सीटी पैलेस के पास स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है यहां का वातावरण हमेशा शांत होता है जो हर किसी मन मोह लेता है।
7 जैसमंद झील (Jaisamand Lake)
जैसमंद झील दोस्तो मेरा घर इस झील के पास स्थित है यहा बहुत सारी फिल्में की शूटिंग हुई है
राजा जयचंद ने सन् 1700 में बनवाया था पहाड़ियों के बीच बनी यह झील बहुत खूबसूरत है
8 जग मंदिर पैलेस (Jag Mandir Palace)
इस महल को “द लेक गार्डन पैलेस” के नाम से भी जाना जाता है इस महल को पीले संगमरमर पत्थर से निर्मित किया गया है यह जिल के अंदर बना हुआ है यह दिखने में बहुत सुन्दर है।
9 महाराणा प्रताप स्मारक (Maharana Pratap Samarak)
महाराणा प्रताप स्मारक भारतीय इतिहास के महान हिन्दू योद्धा जिन्होंने मेवाड़ को कभी गुलाम नही होने दिया। यहां महाराणा प्रताप कि 11 फिट ऊंची प्रतिमा है जो पीतल से बनाई गई है। महाराना प्रताप कि यह प्रतिमा फतह सागर झील के किनारे स्थित है।
10 इकलिंगजी मंदिर (Eklingji Temple)
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है महाराणा प्रताप एकलिंगजी के बहुत बड़े भक्त थे। इस मंदिर में चांदी के नंदी महाराज बने हुए हैं दो मंजिला यह इकलिंगजी मंदिर बहुत सुन्दर है
11 नाथद्वारा मंदिर (Nathdwara Temple)
भगवान श्री नाथजी का यह मंदिर दुनियां भर में प्रसिद्ध है यहां बनी सुन्दर कला कृति और मूर्तियां आपका मन मोह लेगी।
12 हल्दी घाटी (haldi ghati)
हल्दी घाटी का इतिहास कोन नही जनता है इस जगह पर मेवाड़ इतिहास के बड़े बड़े युद्ध लड़े गए हैं महाराणा प्रताप और अकबर का सबसे भयंकर युद्ध हल्दी घाटी में लड़ा गया था यहां इतना खून बहा था की यहां की मिट्टी आज भी हल्दी रंग कि है
आप अपने दोस्तो के साथ या परिवार के साथ उदयपुर गुमने का प्लान बना रहे हो तो इस ब्लॉग को अभी दोस्तो और परिवार के सदस्यों को शेयर करें। धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें